Patna : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. महागठबंधन की वोटर यात्रा के दौरान पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां पर हुई विवादित टिप्पणी अभी ठंडी भी नहीं हुई थी कि लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी विवादित बयान देकर सियासी गर्माहट बढ़ा दी है.
बिहार में सीएम फेस को लेकर पूछे गए सवाल पर रोहिणी भड़क गई. उन्होंने कहा कि अभी वोटर्स के अधिकार की लड़ाई चल रही है. आगे कहा कि अभी तक शादी की बात हुई ही नहीं है, सुहागरात किसके साथ मनाई जाएगी, उसकी बात कर रहे हैं.
Patna, Bihar: On NDA leaders questioning why Rahul Gandhi has not declared a Mahagathbandhan's CM face, RJD leader Rohini Acharya says, "...Abhi Shaadi ka baat hi ni chal raha, yaha suhaagrat kis ke saath manayi jaayegi uski baat chal rahi hai kya?..." pic.twitter.com/6XXkA6w37w
— IANS (@ians_india) August 29, 2025
सीएम फेस पर एनडीए उठा रहा सवाल
दरअसल एनडीए की ओर से बार-बार सवाल उठाए जा रहे हैं कि महागठबंधन का बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा. वहीं तेजस्वी यादव खुद को लंबे समय से महागठबंधन का सीएम फेस बता रहे हैं.
खबरों के मुताबिक, राहुल गांधी ने भी तेजस्वी के पक्ष में सहमति दी है, जिसके बाद तेजस्वी और पप्पू यादव के बीच पुरानी दूरी भी कम हुई है. हालांकि तेजस्वी के सीएम फेस बनने की बात ने राजनीति के गलियारों में कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
बीजेपी का सूपड़ा होगा साफ
रोहिणी आचार्य ने एनडीए और बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. कहा कि इस बार जनता उन्हें कड़ी टक्कर देगी. उन्होंने बिहार के लिए किया ही क्या है. जो भी काम हुआ है वो सिर्फ लालू यादव और तेजस्वी यादव ने किया है. इस बार बिहार में बीजेपी का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
ये सिर्फ कॉपी पेस्ट करना जानते
'मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना' को मंजूरी देने पर राजद नेता रोहिणी आचार्य ने कहा कि इनको अभी रोजगार याद आ रहा है. तेजस्वी ने जब योजनाएं शुरू करने की घोषणा की, तब ये सो रहे थे. अब जब चुनाव का समय आ गया है तो वे कॉपी और पेस्ट कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment