Mumbai : लता मंगेशकर के पास कारों का शानदार कलेक्शन था, क्योंकि उन्हें अपने गैराज में बेहतरीन और स्टाइलिश कार रखने का शौक था. वह क्रिकेट की भी शौकीन थीं. लता मंगेशकर ने काफी पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि वह कारों की बहुत अधिक शौकीन हैं. लता दीदी ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले एक Chevrolet खरीदी थी. उन्होंने यह कार इंदौर से खरीदी थी. यह कार को अपनी मां के नाम से खरीदी थी. इसके बाद उनके गैराज में Buick कार आयी. उनके पास Chrysler कार भी थी. कारों और क्रिकेट की शौकीन मंगेशकर ने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गाने गाये थे. वे अपने पीछे अरबों की संपत्ति छोड़ गयी हैं.
इसे भी पढ़ें : यादें">https://lagatar.in/memories-the-famous-singer-noor-jahan-had-said-lata-mangeshkar-you-will-become-a-great-singer-one-day/">यादें
: मशहूर गायिका नूरजहां ने कहा था, लता मंगेशकर, तुम एक दिन बड़ी गायिका बनोगी… यश चोपड़ा ने गिफ्ट में दी थी मर्सिडीज

https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/lata-999999.jpg"
alt="" width="600" height="400" /> लतको यश चोपड़ा ने गिफ्ट में मर्सिडीज कार दी थी. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया था,दिवंगत यश चोपड़ा जी मुझे अपनी बहन मानते थे और काफी स्नेह देते थे. वीरजारा के म्यूजिक की रिलीज के समय उन्होंने एक मर्सिडीज की चाबी मेरे हाथ में रख दी और बताया कि वह मुझे कार गिफ्ट कर रहे हैं. मेरे पास अब भी वह कार है.
इसे भी पढ़ें : लता">https://lagatar.in/2-day-national-mourning-on-the-death-of-lata-mangeshkar-funeral-will-be-held-at-4-30-pm/">लता मंगेशकर के निधन पर 2 दिवसीय राष्ट्रीय शोक, शाम साढ़े 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लता मंगेशकर ने महज 13 साल की उम्र में डेब्यू किया था. उनकी पहली कमाई 25 रुपये थी. उनकी लाइफस्टाइल काफी सिंपल थी लेकिन उनके पास कारों का बेहतरीन कलेक्शन था. रिपोर्ट्स के अनुसार लता दीदी के पास करीब 370 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी. उनकी अधिकतर कमाई उनके गानों की रॉयल्टी से हुई थी. इसके अलावा उन्होंने अच्छा-खासा इंवेस्टमेंट भी किया हुआ था. वह साउथ मुंबई के पॉश इलाके में रहती थीं. लता मंगेशकर पेडर रोड स्थित प्रभाकुंज भवन में रहती थीं. लता मंगेशकर के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है. स्वर कोकिला लता मंगेशकर का मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में निधन हो गया. वह 92 साल की थीं. मंगेशकर को कोविड-19 पॉजिटीव पाये जाने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था. स्वर कोकिला के निधन से भारतीय संगीत जगत में एक ऐसा खालीपन पैदा हो गया है, जिसे कभी नहीं भरा जा सकता है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment