Ranchi : झारखंड के शिक्षा और उत्पाद विभाग के मंत्री रहे जगरनाथ महतो के दिवंगत हुए एक महीना से ज्यादा हो चुका है. लेकिन झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में अभी भी विभागीय मंत्री के रूप में लगी उनकी तस्वीर हटायी नहीं जा सकी है. हालांकि उनके स्थान पर अब तक किसी को इन दोनों विभाग का मंत्री नहीं बनाया गया है. इस संबंध में ध्यान दिलाये जाने पर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सुनिल कुमार ने कहा कि मैं इसे देखता हूं. वहीं आयुक्त उत्पाद सह प्रबंध निदेशक कर्ण सत्यार्थी ने पूछे जाने पर कहा कि मामला संज्ञान में नहीं था. इसे मैं हटवा देता हूं.
इसे भी पढ़ें – जानिए झारखंड के टॉप छह गैंगस्टर की कहानी
[wpse_comments_template]