Search

लातेहारः बस की चपेट में आकर 10 साल के बच्चे की मौत, विरोध में एनएच जाम

Latehar : रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीजय उच्चह पथ-75 पर शुक्रवार की दोपहर बस की चपेट में आकर बाइक सवार 10 वर्षीय अंकित कुमार की मौत हो गयी. मनिका थाना क्षेत्र के नामूदाग गांव के पास हुई इस दुर्घटना में बाइक चला रहा नाबालिग राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल है. दोनों आपस में चचेरे भाई हैं. मिली जानकारी के अनुसार, मेदिनीनगर से रांची की ओर जा रही माधव बस ने विपरित दिशा से आ रही बाइक को धक्का  मार दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गंभीर रूप से घायल राहुल कुमार को मनिका सीएचसी पहुंचाया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्सन रेफर कर दिया गया.

 हादसे के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला. घटना से गुस्साेये लोगों ने एनएच-75 को जाम कर दिया. परिवार वाले मुआवजा देने की मांग रहे थे. जाम की सूचना पर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर करीब एक घंटा बाद जाम हटवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पोताल भेज दिया, जबकि बस को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने पीड़ित परिवार को प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp