Search

रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर राहगीरों को दिला रहा है देशभक्ति का एहसास

Ranchi : रातु रोड एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के बाद हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से राहत मिल चुकी है. 3 जुलाई को इस एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया गया था.फ्लाईओवर के दोनों ओर चमचमाते शीशे लगाए गए हैं और बीच में बिजली के खंभे (पोल) स्थापित किए गए हैं, जिन पर तिरंगे वाली  केसरिया, सफेद और हरी लाइटें लगाई गई हैं. जब रात में ये लाइटें जलती हैं और वाहनों की हेडलाइट्स उनसे टकराकर शीशों पर पड़ती हैं, तो पूरा दृश्य तिरंगे की रोशनी में नहाया हुआ नजर आता है. इस पल राहगीरों को देशभक्ति का गहरा अहसास होता है.

 

 

स्थानीय संस्कृति की झलक


शीशों के बीच में ‘जोहार’ शब्द और सोहराय पेंटिंग के होर्डिंग लगाए गए हैं, जो झारखंड की लोककला और सांस्कृतिक विरासत को दर्शाते हैं. इससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को झारखंड की समृद्ध संस्कृति की अनुभूति होती है.

 

युवाओं का सेल्फी और रील्स क्रेज


फ्लाईओवर शुरू होने के बाद से वाहनों की गति में तेजी आई है और फोर-लेन सड़क पर पैदल चलने वालों की संख्या भी बढ़ी है. खासकर शाम के समय महिलाएं और पुरुष तिरंगे की रोशनी के बीच सेल्फी लेते नजर आते हैं. कई लोग सड़क किनारे अपने वाहन रोककर नाचते, फोटो खिंचवाते और रील्स बनाते भी देखे जा सकते हैं.हालांकि इस दौरान सड़क सुरक्षा की अनदेखी भी सामने आ रही है, क्योंकि लोग चलते ट्रैफिक के बीच रुककर सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. प्रशासन को इस दिशा में भी उचित कदम उठाने की आवश्यकता है.

Follow us on WhatsApp