Search

लातेहारः डीसी के जन शिकायत निवारण में आए 12 आवेदन

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने माहरणालय में शुक्रवार को साप्ताrहिक जन शिकायत निवारण का आयोजन किया. उन्होंने जिले के विभिन्न  प्रखंडों से आये ग्रामीणों की समस्यााओं को सुना और निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यणक दिशा-निर्देश दिए. डीसी ने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का भरोसा दिया.  जन शिकायत निवारण में कुल 12 आवेदन आए, जिन्हें डीसी ने संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जांच कर समाधान करने का निर्देश दिया.

लातेहार प्रखंड के डेमू पंचायत के निन्दिर ग्राम निवासी सुनीता देवी ने आवेदन देकर पशुपालन शेड दिलाने की मांग की. उन्होंने बताया कि उनके पास कुछ पशु हैं, लेकिन शेड नहीं होने के कारण वह अपने पशुओं को सुरक्षित तरीके से नहीं रख पा रही है. इस पर संज्ञान में लेते हुए डीसी ने संबंधित पदाधिकारी को नियमानुसार करवाई करने का निर्देश दिया.  जन शिकायत निवारण में ज्यादातर जमीन विवाद, रोजगार,  आंगनबाड़ी सेविका चयन आदि से जुड़े आवेदन प्राप्त हुए. ज्ञात हो कि डीसी के निर्देश पर आम लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए जिला, अनुमंडल व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जन शिकायत निवारण का आयोजन  किया जाता है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp