Latehar : लातेहार जिले के बालूमाथ स्थित मदरसा में ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. मुस्लिम यूथ कमेटी की ओर से आयोजित इस शिविर में 141 लोगों ने रक्तदान किया. शिविर का उद्घाटन डीडीसी सैयद रियाज अहमद ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना सबसे बड़ी मानवीय सेवा है. उन्होंने मुस्लिम यूथ कमेटी को बधाई दी. कहा कि कमेटी मुहम्मद साहब के विलादत बा सआदत के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन कर सही मायने में मोहम्मद साहब की सोच को अंजाम देने की कोशिश की है.
एसडीपीओ विनोद रवानी ने कहा कि बालूमाथ सामाजिक सौहार्द की धरती है. शिविर में हिन्दू भाइयों ने भी रक्तदान कर आपसी सौहार्द की मिशाल पेश की है. लातेहार रेडक्रॉस सोसाइटी के वाइस पेट्रोन सदस्य जुनैद अनवर ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने भागीदारी कर इसे जिले का मेगा रक्तदान शिविर बनाया है. समारोह को बीडीओ सोमा उरांव, सीओ बालेश्वर राम, अंजुमन के सदस्य हाजी मोतीउर्रहमान, सांसद प्रतिनिधि प्रेम प्रसाद गुप्ता, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू, थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने भी संबोधित किया. संचालन कमरूल आरफी व धन्यवाद ज्ञापन मो. इमरान ने किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment