Search

लातेहार : शिव शक्ति मंदिर का पहला वार्षिकोत्सव समेत 3 अहम खबरें

Latehar: शनिवार को न्यू पुलिस लाइन स्थित शिव शक्ति मंदिर का पहला वार्षिक उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर में रुद्राभिषेक अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इस अनुष्ठान का मुख्य यजमान विकास तिवारी तथा उनकी पत्नी प्रियंका तिवारी थे. पूजा के बाद मंदिर परिसर में भंडारा का आयोजन किया गया. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन समेत कई पुलिस अधिकारी व अन्य गणमान्य लोगों ने भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया. इसे भी पढ़ें :हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-former-mla-reached-to-meet-the-victims-family-gave-3-news-including-financial-support/">हजारीबाग

: पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व विधायक, दिया आर्थिक सहयोग समेत 3 खबरें

पुलिस लाइन का शिव शक्ति मंदिर सबके लिए- एसपी

एसपी अंजनी अंजन ने कहा कि पुलिस लाइन का मंदिर आम लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध है. उन्होंने श्रावण माह के अलावा वर्ष के किसी भी पर्व त्यौहार व अन्य अवसरों पर यहां आ कर पूजा अर्चना कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन परिसर में डॉ. होमी जहांगीर भाभा इको पार्क का भी निर्माण कराया गया है. लोग यहां आ कर इसका भी आनंद उठा सकते हैं. मौके पर एसडीपीओ संतोष कुमार मिश्रा, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी आशुतोष कुमार, बबलू कुमार, नीलमणि खलखो, मेजर राजकुमार लकड़ा, सार्जेंट संतोष कुमार, मनीष कुमार, मुजफ्फर आलम व मनोहर राम समेत कई पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे. आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने भी मंदिर परिसर पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया. दूसरी खबर

खनन विभाग ने जब्त अवैध बालू की नीलामी की

Latehar:  छापेमारी के दौरान जब्त किये गये अवैध बालू की खनन विभाग ने नीलामी की. शनिवार को समाहरणालय के सभागार में इसकी नीलामी की गयी. उपायुक्त भोर सिंह यादव के द्वारा गठित समिति के समक्ष नीलामी प्रारंभ की गयी. जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया नीलामी में रेलवे थर्ड लाइन निर्माण में कार्य कर रही एजेंसी एएम इन्फ्राटेक (रेणुकुट, यूपी) के प्रतिनिधि सुधीर कुमार शुक्ला ने एक लाख 25 हजार रूपये की सर्वाधिक बोली लगा कर 14800 सीएफटी बालू की खरीदारी की. आनंद कुमार ने बताया कि बालू की नीलामी में पूरी पारदर्शिता बरती गयी. नीलामी में बरवाडीह के पोखरी कला की 10 हजार सीएफटी, लू 85 हजार रूपये एवं लातेहार बारियातू खलसा की 4800 सीएफटी बालू की खरीदारी 40 हजार में की गयी. उक्त नीलामी में विभाग को एक लाख 25 हजार रूपये का राजस्व मिला. इसे भी पढ़ें :भू-अर्जन">https://lagatar.in/read-two-important-news-of-garhwa-together-including-dcs-review-of-works-related-to-land-acquisition/">भू-अर्जन

से संबंधित कार्यों की डीसी ने की समीक्षा समेत गढ़वा की दो अहम खबरें पढ़ें एक साथ 
तीसरी खबर

डीसी को आवेदन, कहा- बिना ग्रामसभा के हुआ है टीसीबी स्वीकृत

Latehar:  मनिका प्रखंड के ग्राम बरवैया निवासी संटू कुमार ने ग्रामसभा में पारित किये बिना ही टीसीबी योजना स्वीकृत करने का आरोप लगाया है. इसे ले कर उन्होने डीसी भोर सिंह यादव को आवेदन सौंपा है. उन्होंने अपने आवेदन में बताया है कि बरवैया कला पंचायत के पांच गांव बेतला, बरवैया कला, बरवैया खुर्द, चामा, सेवन में बिना ग्रामसभा के टीसीबी योजना स्वीकृत कर लिया गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुखिया के सहयोगी मंटू प्रसाद एवं दीपक प्रसाद के द्वारा लगभग डेढ़ सौ टीसीबी योजा जून माह में स्वीकृत कर लिया गया है. ग्रामसभा की रजिस्टर में छेड़छाड़ भी किया गया है. यह सब मुखिया के लॉलोग इन आईडी से किया गया हैं. आगे उन्होंने बताया कि दीपक प्रसाद मुखिया का डोंगल लेकर नरेगा और 15 वें वित्त का भुगतान कराते हैं. उनके फोन- पे नंबर पर दो लाख के रूपये का भुगतान गलत तरीके से किया गया है. मुखिया का लॉग इन आईडी अभी भी दलालों के कब्जे में है. उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp