Latehar : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र से ह्रदयविदारक घटना सामने आयी है. लाधुप गांव में तेज रफ्तार पीकअप वैन ने एक चार साल के मासूम बच्चेम को अपनी चपेट में ले लिया. बच्चे की घटना स्थकल पर ही मौत हो गयी. मृत बच्चेय की पहचान नायाब राय के रूप में की गयी है. वह यूनस राय का बेटा था. घटना के बाद चालक पिकअप वाहन लेकर फरार हो गया. वह पुलिस के डर से बिजुपाड़ा के पास वाहन खड़ा कर फरार हो गया.
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने बच्चे के परिजनों के साथ रांची-मेदिनीनगर राष्ट्री य उच्चअ पथ-39 को जाम कर दिया. जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने पर चंदवा बीडीओ व थाना प्रभारी रंधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. बीडीओ ने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा व अन्य सुविधायें देने की बात कही. इसके बाद जाम हटा लिया गया. पुलिस ने शव को पोस्मानर्टम के लिए सदर अस्पलताल, लातेहार भेज दिया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment