Ranchi : राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार 15 अगस्त को मोरहाबादी में तिरंगा फहराएंगे. राज्य सरकार के प्रस्ताव पर राजभवन ने स्वीकृति दे दी है. वहीं इस साल स्वतंत्रता दिवस पर राजभवन मेंआयोजित होने वाले पारंपरिक एट होम कार्यक्रम को भी रद्द करने का निर्णय लिया है. यह निर्णय झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के सम्मान में लिया गया है. बताते चलें कि हर साल यह परंपरा रही है कि स्वतंत्रता दिवस पर सीएम मोरहाबादी में और राज्यपाल दुमका में झंडोत्तोलन करते हैं. लेकिन इस साल सीएम अपने पिता के श्राद्ध कर्म में जुटे हैं और इस कारण वे मोरहाबादी में झंडोत्तोलन नहीं कर पाएंगे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment