Latehar : लातेहार जिले के गारू थाना की पुलिस ने एक विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, 36 वर्षिया विधवा ने गारू थाना में आवेदन देकर सामूहिक दुष्केर्म करने का आरोप लगाया. विधवा के बयान पर गारू पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही थी.
गिरफ्तार आरोपियों में थाना क्षेत्र के पुरनी हेसाग निवासी जोसेफ उरांव (पिता जमुना उरांव), दिनेश उरांव (पिता बुधन उरांव), छिपादोहर थाना के बरखेता लात गांव के अनु उरांव (पिता पीयूष उरांव), रंजीत उरांव (पिता स्व रंगवा उरांव) व एक अप्राथमिक अभियुक्त रोहित उरांव शामिल है. घटना तीन दिन पहले की है. आरोपियों ने रात में उस महिला को हड़िया पिला दिया था. घर जाने के क्रम में महिला नशे में एक खेत में गिर गयी. इसके बाद आरोपियों ने उसके साथ बारी-बारी से दुष्कयर्म किया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment