Search

लातेहार : मासिक लोक अदालत में 62 मामलों का निपटारा

Latehar: शुक्रवार को प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष संजीव कुमार दास के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत में वादों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेंच बनाये गये थे. इन बेंचों में कुल 62 वादों का निपटारा किया गया और 5,26,639 रू राजस्व की वसूली की गई. मासिक लोक अदालत में 5,05,139 रूपये के चेकों का वितरण भी किया गया. इससे पहले प्रभारी प्रधान जिला जज संजीव कुमार दास ने लोक अदालत के बेंचों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों को अधिक से अधिक वादों का निष्पादन करने का निर्देश दिया. इसे भी पढ़ें :विपक्ष">https://lagatar.in/bjp-attacked-the-opposition-said-black-exploiters-are-coming-to-the-parliament-wearing-black-clothes/">विपक्ष

पर भाजपा हुई हमलावर, कहा, काले कारनामे वाले काले कपड़े पहनकर संसद में आ रहे हैं

लोक अदालत सुलभ न्याय पाने का सशक्त माध्यम : संजीव कुमार दास

संजीव कुमार दास ने लोगों से मासिक लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की. कहा कि लोक अदालत त्वरित व सुलभ न्याय पाने का एक सशक्त माध्यम है. मौके पर कुटुंब न्यायालय प्रधान न्यायाधीश राजीव आनन्द, अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम संजीव कुमार दास, अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय अमित कुमार, अपर सत्र न्यायाधीश तृतीय संजीव दास, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मो नसीर अहमद, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव स्वाति विजय उपाध्याय, अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी मिथिलेश कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी राहुल कुमार, स्थायी लोक अदालत के सदस्य मो शकील अख्तर समेत कई अधिवक्ता व व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीगण तथा अन्य कई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें :गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-muharram-of-40-villagers-and-their-families-will-be-spent-at-the-picket-site-itself/">गिरिडीह

: धरना स्थल पर ही बीतेगा 40 ग्रामीणों व उनके परिवार का मुहर्रम 
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp