Latehar : जिले के बालूमाथ प्रखंड के झाबर पंचायत स्थित कुशी टोला (कोमर) में बुधवार की रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया है. यहां हाथियों ने बनवारी उरांव के घर को ध्वस्त कर दिया. बनवारी उरांव ने बताया कि हाथी ने न सिर्फ घर तोड़ा बल्कि घर में रखे अनाज भी चट कर गये. घटना की सूचना मिलने पर गुरूवार को झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप गंझू पीडि़त के घर पहुंचे. उन्होंने क्षतिग्रस्त घर का जायजा लिया. उन्होंने तत्काल प्रावधान के तहत रहने की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों से बातचीत की.
प्रदीप गंझू ने सरकार के द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने तत्काल राहत के रूप मे परिवार को अनाज उपलब्ध कराया. मौके पर अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला सचिव अबुल मियां, प्रखंड सचिव कपिलदेव उरांव, बसिया पंचायत अध्यक्ष मो साबिर, चेताग पंचायत अध्यक्ष अमित उरांव, माइकल कुजूर समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.