Latehar : पिछले बुधवार को सदर थाना क्षेत्र के ग्राम गोवा में हुई मारपीट में घायल युवक मिथलेश सिंह पिता गिरजा सिंह की रांची के रिम्स में मौत हो गयी. रिम्स से उसका शव सदर अस्पसताल लातेहार में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया.
मृतक के भाई अखिलेश सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह तकरीबन 10 बजे मिथलेश सिंह गोवा के एक होटल में नाश्ता कर रहे थे. इसी दौरान गोवा गांव में अपने सुसराल में रह रहे महुआडांड़ निवासी हेमंत कुजूर से उसकी किसी बात पर कहा सुनी हो गयी.
हेमंत कुजूर ने उसके भाई मिथलेश की जमकर पिटाई कर दी. घायल अवस्था में मिथलेश को तत्काल लातेहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया.
रांची के रिम्स में इलाज के दौरान तीसरे दिन उसकी मौत हो गयी. मृतक के भाई के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थाना प्रभारी रामाकांत गुप्ता ने बताया कि आरोपी हेमंत कुजूर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है.
Leave a Comment