Search

लातेहार : लोकसभा चुनाव को लेकर अपर समाहर्ता ने की बैठक

Latehar : लातेहार डीसी भोर सिंह यादव के निर्देश पर अपर समाहर्ता (एडिशनल कलेक्टर) आलोक शिकारी कच्छप ने अपने कार्यालय वेश्म में डिस्ट्रीक मॉनेटरिंग कमिटी ऑन एक्सेसीबल इलेक्शन (डीएमसीएई) के कार्यों की समीक्षा की. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तरीय डीएमसीएई और विधानसभा स्तरीय एसीसीएई का गठन किया गया है. ताकि दिव्यांग मतदाताओं की शिकायत और कार्यों का समय पर निष्पादन हो सके. अपर समाहर्ता मे नेत्रहीन निवार्चकों की मतदाता मार्गदर्शिका, मतदाता पर्ची और मतदाता पहचान पत्र को यथा संभव ब्रेल लिपि में तैयार कराने को कहा है. (पढ़ें, हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-education-secretary-will-inspect-indira-gandhi-school-on-january-11/">हजारीबाग

: शिक्षा सचिव 11 जनवरी को इंदिरा गांधी बालिका आवासीय स्कूल का करेंगे निरीक्षण)

दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर की भी होगी सुविधा

आलोक शिकारी कच्छप ने कहा कि मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध की जायेंगी. ताकि उनको वोट करने में परेशानी ना हो. दोनों पैर से दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हील चेयर भी उपलब्ध कराया जायेगा. मतदान के दिन मतदाताओं के लिए आवश्यकता अनुसार उनके घर से मतदान केंद्र तक जाने के लिए वाहन उपलब्ध करायी जायेगी. इसे भी पढ़ें : कोहरे">https://lagatar.in/fog-and-cold-wave-increased-the-trouble-hazaribagh-youth-wing-arranged-bonfire/">कोहरे

और शीतलहर ने बढ़ाई परेशानी, हजारीबाग यूथ विंग ने की अलाव की व्यवस्था

लातेहार में हैं कुल 6293 दिव्यांग मतदाता

उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग ने कहा कि जिले में कुल 6293 दिव्यांग मतदाता हैं. दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए निष्पक्ष युवा स्वयंसेवकों से सहयोग लिया जायेगा. मतदाताओं के लिए स्वीप के जरिये विभिन्न प्रकार की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी. बैठक में डीएमसीई के सदस्य आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, पथ निर्माण प्रमंडल, लातेहार के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार वर्मा, जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण पदधिकारी रेणु रवि, आशीष टैगोर, बाल सृष्टि विद्यालय चंदवा के मनोज कुमार सिंह व दिव्यांग संघ चंदवा के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार सोनी उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें : खत‍ियानी">https://lagatar.in/khatiyani-johar-yatra-cm-hemant-sorens-program-in-simdega-on-23rd-in-the-second-phase/">खत‍ियानी

जोहार यात्रा : दूसरे चरण में 23 को सिमडेगा में सीएम हेमंत सोरेन का कार्यक्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp