Search

लातेहार : कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने जमीन पर कब्जा दिलाया

Latehar : लातेहार में भूमि विवाद के एक मामले में कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने शुक्रवार को डिक्री होल्डर राजू प्रसाद हलवाई को जमीन पर कब्जा दिलाया. इस मामले में दायर इजराय वाद (01/ 2019) की सुनवाई के उपरांत लातेहार के सिविल जज प्रणव कुमार की अदालत ने दखलदहानी का आदेश पारित किया था. कोर्ट के आदेश के आलोक में डिक्री होल्डर राजू प्रसाद हलवाई दखल का खर्च नजारत में जमा कराया था. राशि जमा होने के बाद शुक्रवार को दंडाधिकारी की उपस्थिति में शहर के पुराना बस स्टैंड के पास स्थित भूमि जिस पर उपहार स्वीट नामक होटल कायम है, ढोल नगाड़े के साथ इश्तेहार चिपकाकर खाली कराया गया. ज्ञात हो कि वर्ष 2008 से दो भाइयों राजू प्रसाद हवाई एवं अशोक प्रसाद हलवाई के बीच टाइटल का मामला न्यायालय में चल रहा था. ढोल नगाड़ा बजते ही दखल स्थल पर लोगों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई. डिक्री होल्डर पवन कुमार वो आशीष कुमार ने कहा कि वर्षों की लड़ाई के बाद आज उन्हें न्याय मिला है. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/two-deputy-commissioners-of-jharkhand-got-pm-award-cm-hemant-soren-congratulated/">झारखंड

के दो उपायुक्तों को पीएम अवार्ड, सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई
 
Follow us on WhatsApp