Latehar : लातेहार जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र की हरातू पंचायत के एक युवक रतन सिंह ने कुएं में कूदकर जान दे दी. पत्नी के साथ किसी बात पर उसका झगड़ा हुआ था. वह नशे में था. तैश में आकर उसने कुएं में कूदकर आत्मथहत्याए कर ली. घटना रविवार की बताई जाती है. छिपादोहर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद सोमवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया.
मुखिया प्रतिनिधि जनेश्वर सिंह ने बताया कि शनिवार की रात रतन सिंह का अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. वह नशे की हालत में था और उसने अपनी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार भी किया. पत्नी के संवेदनशील अंगों पर हमला कर घर से फरार हो गया. ग्रामीणों ने उसे पकड़कर उसे पुलिस के हवाले करने की योजना बनाई थी, लेकिन डर के मारे उसने अपने घर के कुएं में छलांग लगा दी. ग्रामीणों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन नशे की हालत में होने के कारण वह डूब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि यूडी केस दर्ज कर लिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment