Latehar : आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित पांडेय की अध्यक्षता में जिला कार्यालय में विभिन्न प्रखंडों के भूमि रैयतों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में भूमि रैयतों ने अपनी मांगों को लेकर चर्चा की. रैयतों ने बताया कि उन्होंने अपनी मांगों को लेकर पिछले माह भी धरना प्रर्दशन किया था. लेकिन आज तक उनकी मांगे पूरी नहीं हुई. अब भू-माफियाओं द्वारा उन्हें धमकी दी जा रही है. भूमि रैयतों की समस्या को सुनने के बाद जिला अध्यक्ष ने आगामी 5 जून से तीन दिवसीय धरना-प्रर्दशन करने का निर्णय लिया गया. (पढ़ें, 7वीं JPSC मामला : नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थियों की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगा जवाब)
बाजारटाड से निकाली जायेगी विशाल जनाक्रोश रैली
अमित पांडेय ने बताया कि पांच जून को बाजारटाड से विशाल जनाक्रोश रैली निकाली जायेगी. रैयत संजय तिवारी ने कहा वर्तमान लातेहार अंचलाधिकारी के कार्यों की जांच होगी, तभी रैयतों को न्याय मिल सकेगा. उन्होंने अंचलाधिकारी की संपत्ति की जांच कराने की मांग की. बैठक में कार्यक्रम प्रभारी श्रवण पासवान, सह प्रभारी संजय तिवारी व प्रीतम गुप्ता और जैनुल अहमद को संरक्षक बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : भारतीय सेना के ब्रिगेडियर और ऊपर के रैंक वाले अधिकारी अब पहनेंगे एक जैसी यूनिफॉर्म
Leave a Reply