Search

लातेहार: महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप, SP से कार्रवाई की मांग

Latehar: लातेहार जिला के सदर थाना क्षेत्र से महिलाओं के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल गुरूगु ग्राम के रहने वाले गुंजन यादव ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन सौंपा है. जिसमें उन्होंने अपने घर की महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में उन्होंने कहा है कि 14 जुलाई की सुबह 6 बजे गांव के चितामन यादव, प्रमिला देवी, अनिता देवी उसके घर पहुंचे और उनकी घोरान को तोड़ दिया. जब वे मना करने लगे तो उन लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. इस दौरान दोनों पक्ष के लोग घायल हुए और प्राथमिक इलाज कर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए पहुंचे. जब हम लोग थाना में थे, उसी समय उनके घर की महिलाएं सुनीता देवी, बबिता देवी और सुबंती देवी घर से गोबर लेकर खेतों में फेंक कर वापस घर आ रही थी. इसी दौरान अनिल यादव, रमेश यादव, अखिलेश यादव व दीपक यादव ने महिलाओं के साथ मारपीट की और उनके साथ छेड़खानी की. उन्होंने इसकी शिकायत महिला थाना को दी है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने इस मामले की जांच कर न्याय दिलाने की गुहार लगायी है. इसे भी पढ़ें-चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-every-day-bholenaths-grand-decoration-is-done-in-shiva-temples-in-sawan/">चाईबासा

: सावन में शिव मंदिरों में प्रतिदिन भोलेनाथ का होता है भव्य शृंगार
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp