Search

लातेहारः सहायक अध्याापकों ने विधायक को मांगपत्र सौंपा

Latehar : झारखंड प्रदेश एकीकृत सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के आह्वन पर लातेहार जिले के सहायक अध्यापकों ने विधायक प्रकाश राम को मांगपत्र सौंपा. जिला अध्यअक्ष अतुल कुमार सिंह व महासचिव अनूप कुमार के नेतृत्व में  सहायक अध्यापक विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह व लातेहार जिला भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह से मिले और उन्हें विधायक के नाम मांगपत्र सौंपा. इस दौरान सहायक अध्यापकों ने विधायक से मोबाइल पर बात की. विधायक ने उनकी मांगों को जायज बताते हुए विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया.

 जिला अध्याक्ष अतुल कुमार सिंह ने सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह को पारा शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया.  ज्ञापन में सहायक अध्यापकों को समान कार्य के बदले समान वेतन देने, आंदोलन के दौरान दर्ज मुकदमों को वापस लेने, दिवगंत शिक्षकों के परिजनों को अनुकंपा का लाभ देने व 28 अगस्त 2024 को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा व सरकार के बीच हुए लिखित समझौते को लागू करने, सेवानिवृत्ति आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने  व 1700 सहायक अध्यापकों की कार्यमुक्ति का आदेश वापस लेने की मांग की गयी. मौके पर सहायक अध्यामपक लाल आशीष नाथ शाहदेव, अभिनय कुमार मिश्र, पवन कुमार यादव, अजय कुमार सिंह, प्रमोद प्रसाद, नंदकिशोर यादव, निर्मल सिंह यादव, उषा बेक, हरिशंकर यादव, दिनेश कुमार ठाकुर समेत अन्य सहायक अध्यामपक मौजूद थे. जिला अध्याक्ष ने बताया कि  20 जुलाई को मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को मांगपत्र सौंपा जाएगा. 

Follow us on WhatsApp