: बॉक्साइट ट्रक चालकों ने किया चक्का जाम, कांटा कार्य प्रभावित
ट्रक ओनर के इशारे पर लोहरदगा बॉक्साइट ट्रकों को रोका गया था
इस घटना के संबंध में चालक किशोर सिंह व मोहम्मद अख्तर ने बताया कि रात को कुछ ट्रक ओनर के इशारे पर बाहर यानी लोहरदगा बॉक्साइट ट्रकों को रोका गया था. जिसके बाद रात में ट्रक चालकों को परेशानी हुई. इधर नो एंट्री में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता मिलने पर ट्रक चालकों ने सामूहिक तौर पर आक्रोश प्रकट किया है. इसे भी पढ़ें- धर्म">https://lagatar.in/in-dharma-sansad-hate-speech-case-nitin-gadkari-said-strict-action-should-be-taken-against-the-culprits-teachers-students-of-iims-wrote-letter-to-pm/">धर्मसंसद हेट स्पीच मामले में नितिन गडकरी ने कहा, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, IIMs के शिक्षकों, छात्रों ने पीएम को पत्र लिखा
तकनीकी कारणों से साइडिंग में कांटा कार्य प्रभावित हुआ था
बॉक्साइट धुलाई काम में लगे हिंडालको कंपनी के कर्मियों की माने तो सर्वर डाउन व तकनीकी कारणों से साइडिंग में कांटा कार्य प्रभावित हुआ था. जिसको लेकर थोड़ी परेशानी हुई. बॉक्साइट वाहनों के जाम से चंदवा के मुख्य पथ पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी है. जिसके कारण सड़कों पर जाम की स्थिति बन गई. खबर लिखे जाने तक प्रशासन के द्वारा पहल नहीं हो पाया था. इसे भी पढ़ें- दिल्ली">https://lagatar.in/delhi-weekend-curfew-of-55-hours-e-pass-will-have-to-be-taken-to-leave-home/">दिल्ली: 55 घंटे का वीकेंड कर्फ्यू, घर से निकलने के लिए लेना होगा ई- पास [wpse_comments_template]

Leave a Comment