Search

लातेहारः थैलेसीमिया मरीजों की मदद को ब्लड बैंक में लगा रक्तदान शिविर

Latehar : थैलेसीमिया व सिकल सेल एनिमिया के मरीजों की मदद के लिए शनिवार को लातेहार के धर्मपुर स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया. समाचार लिखे जाने तक शिविर में 19 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट के निर्देश पर सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर विकास अहलावत व हेड कांस्टेबल अजीत कुमार ने रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया. ब्लड बैंक के अधिकारियों ने कहा कि हर व्यक्ति को साल में कम से कम एक-दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए. यह सबसे बड़ा पुण्य कार्य है. इससे किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है.


उन्होंने लोगों से रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की. इस पहल से न केवल थैलेसीमिया पीड़ितों को राहत मिलेगी, बल्कि आमजन में रक्तदान के प्रति जागरूकता भी फैलेगी. रक्तबदान करने वालों में सूरज गुप्ता, विकास, अजीत कुमार, राजू राम, सतीश कुमार चंद्रा, रूपक कुमार, पंकज दास, झूमन लोहरा, संजीत उरांव, नामधनी राम, नंदलाल सिंह, विक्रम भुइयां, श्याम उरांव आदि शामिल हैं. मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ धर्मशीला चौधरी, डॉ पिंकी कश्यप, निर्मल दास (डीपीएम) सहित अन्य लोग मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp