Latehar : जिले के छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ ग्राम के औरंगा नदी रबदी पुल के पास एक अज्ञात वृद्ध महिला का शव बरामद किया. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्तु नहीं हो पायी थी. मामले की जानकारी होने पर वहां लोगों की भीड़ जुट गयी. गुरूवार की सुबह जब ग्रामीण नदी की ओर गये तो उन्होंनने शव को वहां देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी.
ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिलने पर छिपादोहर थाना प्रभारी मो. यकीन अंसारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंरने शव को बरामद किया. प्रतीत होता है कि शव कई दिनों से यहां पानी में था. इस कारण शव पूरी तरह क्षत विक्षत हो गया था. शव से दुर्गंध आने लगी थी.
पुलिस को बरामद शव की पहचान करना काफी मुश्किल हो रहा है. बरामद शव के हाथ और पैर में टैटू (गोदना) का निशान बना हुआ है. फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कारवाई में जुट गई है. थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने शव की पहचान करने की अपील की है. पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदा महिला की भी सूचना एकत्रित कर रही है.
Leave a Comment