Latehar : भारी बारिश के कारण लातेहार जिला स्थित झारखंड के सबसे ऊंचे जलप्रपात लोध फॉल को अगले कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. बारिश के चलते क्षेत्र में जलभराव की स्थिति है. पर्यटकों के लिए आवागमन के रास्ते सुरक्षित नहीं हैं. इसे देखते हुए पर्यटक मित्र कर्मचारियों ने लोगों से दो से चार दिनों तक लोध फॉल की यात्रा टालने की अपील की है.
पर्यटक मित्र अशोक व मनबहाल ने बताया कि भारी बारिश के कारण लोध फॉल क्षेत्र पूरी तरह पानी से डूब गया है. फॉल तक जाने वाले पुल की रेलिंग टूट गई है. इससे वहां पहुंचना खतरे से खाली नहीं है. लोध फॉल के रास्ते में बहने वाली नदी और नाले में बाढ़ का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. रेलिंग की मरम्मत और बारिश के थमने तक लोध फॉल के मेन गेट को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. स्थिति सामान्य होने पर आधिकारिक माध्यम से पर्यटकों को सूचित किया जाएगा. स्थानीय प्रशासन ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों से सतर्कता बरतने और फॉल की यात्रा टालने की सलाह दी है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment