Ranchi : राजधानी रांची के रातू में 18 वर्षीय लड़की पर हुए एसिड अटैक मामले को सीएम हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने रांची पुलिस को निर्देश दिया है कि मामले की जांच कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी कर सूचित करें.
साथ ही बेटी को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाते हुए भी सूचित करें. बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी को भी निर्देश दिया है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा है कि जिला प्रशासन से मेरी बात हुई है. पीड़िता को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वह अब सुरक्षित है.
चिकित्सकों से हुई मेरी बातचीत के अनुसार, प्रारंभिक जांच में एसिड अटैक की पुष्टि नहीं हुई है. मैंने प्रशासन को निर्देश दिया है कि मामले की पूरी छानबीन कर दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. बेटी को न्याय दिलाना हमारी प्राथमिकता है.
Leave a Comment