Search

अटल क्लीनिक पर साजिश विवाद, भाजपा ने कहा - धर्मांतरण की है साजिश, होगा आंदोलन

  • मदर टरेसा का कार्यक्षेत्र पश्चिम बंगाल रहा है, झारखंड से उनका कोई सीधा संबंध नहीं
  • अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाना सरकार की गलत मानसिकता को दर्शाता है

Ranchi : अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम मदर टरेसा हेस्थ सेंटर रखने पर साजिश विवाद गहराता जा रहा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसके जरिए धर्मांतरण की साजिश की जा रही है. आने वाले समय में इसका उपयोग धर्मांतरण के लिए किया जा सकता है. सेवा की आड़ में गरीब जनता की आत्मा, परंपरा और संस्कृति को छीनने का काम किया जा सकता है. यह एक बड़ा षड्यंत्र है. वे शनिवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे.

 

 

 

 

सरकार की गलत मानसिकता का प्रतीक


बाउरी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक विराट व्यक्तित्व वाले प्रधानमंत्री थे, जिन्होंने झारखंड के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनका नाम हटाकर मदर टेरेसा का नाम जोड़ना सरकार की गलत मानसिकता को दर्शाता है. मदर टेरेसा पूजनीय हैं, लेकिन उनका कार्यक्षेत्र पश्चिम बंगाल रहा है और झारखंड से उनका कोई सीधा संबंध नहीं है.


 
हेमंत सरकार को दी चेतावनी


भाजपा नेता ने कहा कि अगर सरकार इस गलती को नहीं सुधारती है, तो पार्टी आंदोलन करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से बयान जारी कर कहने की मांग की कि झारखंड के स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए अटल क्लीनिक का नाम मदर टेरेसा क्लिनिक नहीं किया जा रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी का नाम हटाना सरकार की गलत मानसिकता को दर्शाता है.

 

स्वास्थ्य व्यवस्था की लचर स्थिति


 अमर कुमार बाउरी ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की स्थिति बहुत खराब है और आए दिन खबरें आती हैं कि मरीजों को खाट या मोटरसाइकिल पर लाया जाता है और उनकी मौत हो जाती है. सरकार को पहले स्वास्थ्य सुविधा में सुधार करना चाहिए, न कि नाम बदलने पर ध्यान देना चाहिए.बाउरी ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वे कैबिनेट में लिए गए निर्णय के बारे में मीडिया के माध्यम से जनता को बताएं और बताएं कि अटल मोहल्ला क्लीनिक का नाम बदलकर मदर टेरेसा क्यों किया गया है. मुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp