Search

लातेहार : बस और बाइक की टक्कर, बाइक सवार की हालत गंभीर

Latehar : डालटनगंज -महुआडांड़ मुख्य मार्ग पर छिपादोहर थाना क्षेत्र के केड़ गांव स्थित शिव बेल के पास शुक्रवार सुबह करीब 10:30 बजे एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.जानकारी के अनुसार, छिपादोहर निवासी संदीप ठाकुर (32), पिता रामलाल ठाकुर, अपनी बाइक से डालटनगंज जा रहे थे. जैसे ही वे केड़ गांव के शिव बेल के पास पहुंचे, डालटनगंज से महुआडांड़ की ओर जा रही सोहसा नामक यात्री बस ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.हादसे में संदीप ठाकुर को चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.

 

108 एंबुलेंस से पहुंचाया गया अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने छिपादोहर थाना को सूचना दी. संदीप को 108 एम्बुलेंस के ज़रिए पहले बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. विवेकानंद कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें डालटनगंज के एमएमसीएच हॉस्पिटल रेफर कर दिया.डॉ. विवेकानंद ने बताया कि घायल के चेहरे में गहरी चोटें हैं और बेहतर इलाज की आवश्यकता है.

 

पुलिस ने बस को किया जब्त

छिपादोहर थाना प्रभारी यकीन अंसारी ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. बस को जब्त कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp