Latehar : जिले के मनिका थाना क्षेत्र स्थित देवबार मोड़ के पास एनएच-39 पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.यह हादसा एक यात्री बस और बुलेट मोटरसाइकिल के बीच आमने-सामने की टक्कर के कारण हुई.
जानकारी के अनुसार, बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति कहीं जा रहे थे, तभी उनकी बाइक सामने से आ रही बस से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल बस के साथ काफी दूर तक घसीटती चली गई. हादसे में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
एक मृतक की पहचान, दूसरे की तलाश जारी
सूचना मिलने पर मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, लातेहार भेजा. पुलिस ने दोनों वाहनो को जब्त कर लिया है. एक मृतक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस बरामद हुआ है, जिससे उसकी पहचान अब्दुल हसीम सरवर, निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है. दूसरे मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
                
                                        

                                        
Leave a Comment