Latehar : छत्तीसगढ़ से सीमेंट लोडकर झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ आ रहा एक ट्रक सोमवार को चंपा घाटी (मेराम घाटी) में पलट गया. चालक व खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. चालक व खलासी ने बताया कि वे छत्तीसगढ़ से सीमेंट ले कर महुआडांड़ जा रहे थे. इसी क्रम में मेराम घाटी में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया. वही, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि ट्रक की गति काफी तेज थी, जिससे घाटी के तीखे मोड़ पलट गया.
ज्ञात हो कि महुआडांड़-कुसुमी-अमवाटोली वाया चंपा मार्ग काफी खतरनाक है. जब भी कोई मालवाहक सामान लेकर मेराम घाटी से महुआडांड़ उतरता है तो दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. यहां दुर्घटना में अब तक कई लोगों की जान जा चुकी है.
यह भी पढ़ें : शराब">https://lagatar.in/liquor-game-dues-exceed-the-bank-guarantee-amount-bank-guarantee-of-placement-agencies-will-be-confiscated/">शराब
का खेलः जितने की बैंक गारंटी नहीं, उससे अधिक का हो गया बकाया, प्लेसमेंट एजेंसियों की बैंक गारंटी होगी जब्त
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN
google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3