Search

लातेहार : स्कूली बच्चों को ले जा रही ऑटो की जांच, ओवरलोड चालकों को दी गई चेतावनी

Latehar : . स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है.  उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर बुधवार सुबह शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर स्कूली बच्चों को ले जा रहे ऑटो और अन्य वाहनों की सघन जांच की गई. नगर प्रशासक की अगुवाई में सुबह 6 से 8 बजे तक अभियान धर्मपुर चौक, एचडीएफसी बैंक बाईपास के पास, थाना चौक और नवरंग चौक में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान कई ऑटो ओवर लोड (को क्षमता से अधिक) पाये गये. ऐसे वाहन चालकों को फिलहाल चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, लेकिन स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में यदि ओवरलोडिंग पाई गई तो न सिर्फ जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि सख्त कार्रवाई भी की जाएगी. इसे भी पढ़ें : बिहार">https://lagatar.in/heavy-rain-and-storm-warning-in-many-districts-of-bihar-red-alert-in-east-champaran/">बिहार

के कई जिलों में तेज आंधी-बारिश की चेतावनी, पूर्वी चंपारण में रेड अलर्ट
जांच अभियान में कनीय अभियंता अमित कुमार, जयप्रकाश रंजन, धीरेंद्र कुमार, राजस्व निरीक्षक ओम प्रकाश प्रजापति, पिंटू कुमार और अन्य प्रशासनिक अधिकारी शामिल थे. बता दें कि पिछले दिनों सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने स्कूली वाहनों में हो रही ओवरलोडिंग पर गंभीर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो यह कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. उपायुक्‍त के निर्देश पर ही शहर में ओवरलोड ऑटो और अन्‍य वाहनों की जांच की जा रही है. प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों को ऐसे ऑटो से स्कूल न भेजें, जिनमें क्षमता से अधिक बच्चे बैठाए जाते हैं. इसे भी पढ़ें : बेगूसराय">https://lagatar.in/encounter-with-police-in-begusarai-25-thousand-bounty-criminal-ranveer-mahato-arrested/">बेगूसराय

में पुलिस के साथ मुठभेड़, 25 हजार इनामी अपराधी रणवीर महतो गिरफ्तार

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp