Search

लातेहार : बुखार और फोड़े के दर्द से कराह रहे बच्चे, इलाज के अभाव में फैल रहा बीमारी

Latehar : कामता पंचायत के ग्राम हिसरी में ढेरों बच्चे मवाद भरे फोड़े फूंसी एवं सुजन से गंभीर अवस्था में हैं. बच्चे ईलाज के अभाव में घर पर दर्द से कराहने को मजबूर हैं. जख्म के कारण एक बच्चे को सोने, बैठने, चलने-फिरने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bimar-2-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" /> उप मुखिया सुमन उरांव, पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, और पूर्व पंचायत समिति सदस्य फहमीदा बीवी ने गांव जाकर परिजनों और बीमार बच्चों से मुलाकात कर फोड़ा, फूंसी, सुजन और जख्म के बारे जानकारी ली. सभी ने बच्चों के परिजनों को इलाज के लिए अस्पताल जाने की सलाह दी. ग्रामीणों के अनुसार करीब तीन चार महीने से बच्चे जख्म से परेशान हैं, इनमें कुछ बच्चे बुखार से ग्रसित हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bimar-3-225x300.jpeg"

alt="" width="225" height="300" />बच्चों ने बताया कि  फूंसी के बाद पानी (मवाद) भरा फोड़ा हो जाता है और धीरे-धीरे शरीर के विभिन्न हिस्सों में फैल जाता है, फिर चेचक की तरह आकार बन जाता है. उप मुखिया सुमन उरांव ने कहा कि रोग से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए गांव में तत्काल स्वास्थ्य शिविर लगाने की मांग उपायुक्त से किए गये हैं. इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर">https://lagatar.in/after-ranchi-the-way-to-install-pre-paid-smart-meters-in-dhanbad-is-clear/">जमशेदपुर

: रक्षाबंधन के कारण डाककर्मियों की रविवार व मुहर्रम की छुट्टी रद्द [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp