Search

लातेहारः अवैध खनन के खिलाफ चलाएं औचक छापेमारी अभियान- डीसी

Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक की. बैठक में एसपी कुमार गौरव भी मौजूद थे. डीसी ने अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की रोकथाम के लिए पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के आलोक में उठाए गए कदमों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने अवैध खनन की रोकथाम के लिए कारगर कदम उठाने और संबंधित पदाधिकारियों व थाना प्रभारियों को संयुक्त रूप से औचक छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया.

जिला खनन पदाधिकारी नदीम सफी ने बैठक में बताया कि 20 जून से अब तक खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के मामलों में 45 वाहनों को जब्त कर तीन  प्राथमिकी दर्ज गई है.  8,77,500.00 रुपए जुर्माना भी वसूला गया है. डीसी ने जिले में कोयला व बालू के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण की जांच, रॉयल्टी संग्रहण आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी सीओ को उनके अंचल के मुखियाओं से कैटेगरी-1 बालूघाटों से संबंधित आय-व्यय की विवरणी अगली बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी सैयद रियाज अहमद, अपर समाहर्ता रामा रविदास, डीआरडीए निदेशक प्रभात रंजन चौधरी, लातेहार एसडीओ अजय कुमार रजक, महुआडांड़ एसडीओ विपिन कुमार दुबे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp