कार्यकर्त्ता सम्मेरलन में हेमंत सरकार पर बरसे आजसू सुप्रीमो
Latehar : लातेहार जिला आजसू पार्टी का मिलन समारोह सह कार्यकर्त्ता सम्मेaलन मंगलवार को पंडित दीनदयाल उपाध्या य नगर भवन में हुआ. सम्मेलन में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. उन्होंने राज्य की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि झारखंड में भ्रष्टाचार अब शिष्टाचार बन चुका है. जनता दरबार के नाम पर सरकार पिकनिक मना रही है. उन्होंने छात्रों-युवाओं से नया झारखंड बनाने के लिए संघर्ष की तैयारी करने का आह्वन किया.
सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार और माफिया का बोलबाला है. सरकार को छात्रों व युवाओं के भविष्य की तनिक भी चिंता नहीं है. युवाओं को जागना होगा और अपने भविष्य के लिए लड़ाई लड़नी होगी. पार्टी प्रवक्ता डॉ. देव शरण भगत, केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, महासचिव संजय मेहता, जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, ऋतुराज शाहदेव आदि ने भी विचार रखे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अमित पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन अभिषेक राज ने किया. समारोह में दूसरे दलों के कई कार्यकर्ताओं ने आजसू पार्टी की सदस्ययता ग्रहण की. इनमें मुकेश यादव, नीरज यादव, श्रीकांत पासवान, पंकज प्रसाद, रितेश सिंह, उज्जवल गुप्ता, प्रभाष आनंद, प्रिंस ठाकुर, सोनू राणा, दिनेश यादव, प्रद्युम्न, मोनिका कुमारी, आंचल कुमारी, भारती, विनीता, चंचला व आरती आदि शामिल हैं. मौके पर विजय मेहता, हरीश कुमार, प्रताप सिंह, बिकेश शुक्ला, चंद्रशेखर सिंह ,वसीम खान, राकेश सिंह, प्रमिला देवी , रीमा देवी, अभिषेक राज, संजय मेहता, ऋतुराज सहदेव एवं दिलीप चौधरी आदि मौजूद रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment