Search

लातेहार :   भाकपा माओवादी सदस्य जगन लोहरा गिरफ्तार

Latehar : पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए भाकपा माओवादी संगठन के सदस्य जगन लोहरा को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. लातेहार पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.


पांच वर्षों से फरार चल रहा था जगन 

लातेहार पुलिस के अनुसार, जगन लोहरा पिछले पांच वर्षों (2020) से फरार चल रहा था और कई गंभीर आपराधिक मामलों में वांछित था. वह लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित करंज टोली गांव का रहने वाला है. पुलिस ने जगन लोहरा को उसके घर से गिरफ्तार किया और आज जेल भेज दिया. 

पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में था शामिल 

पुलिस के अनुसार, जगन लोहरा छिपादोहर थाना क्षेत्र के रमनदाग जंगल में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में शामिल था. यह मुठभेड़ पूर्व माओवादी रीजनल कमांडर छोटू खेरवार और नकुल यादव के दस्ते के साथ हुई थी. इस घटना के बाद से ही जगन भूमिगत हो गया था और लगातार सुरक्षा एजेंसियों की गिरफ्त से बच रहा था.

 

छिपादोहर थाना में जगन लोहरा के ख़िलाफ़ दर्ज है मामले

जगन लोहरा के खिलाफ छिपादोहर थाना में कांड संख्या 14/2020 के तहत विभिन्न गंभीर धाराओं में मामला दर्ज है.

Follow us on WhatsApp