Latehar: पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर भवन में 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमे डीसी भोर सिंह यादव, जिप अध्यक्ष पूनम देवी, उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, आईटीडीए निदेशक बिंदेश्वरी ततमा, अपर समार्हता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, डीपीओ संतोष भगत, एनडीसी शिवेंद्र कुमार सिंह व डीईओ प्रिंस कुमार ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस दौरान सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओं ने सामुहिक नृत्य प्रस्तुत किया. प्लस टू उच्च विद्यालय के आयुष चौधरी ने कविता पाठ किया.
इसे भी पढ़ें : चंदवा : अनुबंधित पारा चिकित्साकर्मी हड़ताल पर, काम प्रभावित
छात्रों ने दिखायी अपनी प्रतिभा
कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लातेहार, गारू, मनिका व चंदवा की छात्राओं ने देश के विभिन्न प्रदेशों के गीतों पर सामुहिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया. लातेहार पब्लिक स्कूल की प्रतिभागियों ने देशभक्ति गीतों पर नृत्य किया. वहीं बीएस डीएवी स्कूल की छात्राओं ने रानी लक्ष्मीबाई पर आधारित नाटक का मंचन किया. जवाहर नवोदय विद्यालय ने भी आकर्षक नागपुरी लोकनृत्य प्रस्तुत किया. निशि रानी ने ये मेरा इंडिया गीत गाकर लोगों को खुब मोहित किया. ऋषिका रंजन ने देश के विभिन्न नृत्य शैलियों का प्रदर्शन किया. मंच का संचालन आशीष टैगोर ने किया.
इसे भी पढ़ें : कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में प्राचार्य ने फहराया तिरंगा, बोलीं- भारत सबसे बड़ा जीवंत और गतिशील संविधान का देश
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मनिका को मिला प्रथम पुरस्कार
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय मनिका को प्रथम, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय चंदवा व बीएस डीएवी स्कूल को संयुक्त रूप से दूसरा व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लातेहार, गारू व जवाहर नवोदय विद्यालय को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया. एकल ग्रुप में केद्रीय विद्यालय की ऋषिका रंजन ने प्रथम, निशि रानी ने द्वितीय व वरूणी मिश्रा व नाब्या राजपूत ने तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया. उपायुक्त व जिप अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने पुलिस लाइन में फहराया तिरंगा, दी सलामी
[wpse_comments_template]