Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने मंगलवार को भवन निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए योजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने विभिन्न निर्माण योजनाओं की प्रगति के बारे में जानकारी ली. विशेष रूप से टाउन हॉल की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण कार्य की बिंदुवार जानकारी ली और कार्यपालय अभियंता को गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. कहा कि काम को शीघ्र पूरा कराएं.
डीसी ने 15 अगस्त तक सॉलिड एंड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) कार्यक्रम के तहत क्लीन एंड ग्रीन लातेहार के पांच केंद्रों को शुरू करने के लिए सभी जरूरी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. कहा कि दो अक्टूबर तक पूरे जिले में सीजीएलएम को पूर्ण रूप से शुरू कराएं, ताकि नगर क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जा सकें. पृथक्करण केंद्र पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण की व्यवस्था करने का दायित्व जिला परिषद के कार्यपालक अभियंता को सौंपा गया.
डीसी ने कार्यपालक अभियंता को जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में तत्परता बरतने, योजना समय पर पूर्ण करने और गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो यह सुनिश्चित करने का निर्दे दिया. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता कमलेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment