Latehar : लातेहार डीसी उत्कर्ष गुप्ता व एसपी कुमार गौरव की संयुक्त अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनर्वास समिति की बैठक हुई. बैठक में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गई. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से उनका सुरक्षा व पुनर्वास तथा परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में चर्चा की गई.
समिति ने प्रत्यार्पण व पुनर्वास नीति के तहत आत्मसमर्पण करने वाले 9 नक्सलियों को पुनर्वास पैकेज प्रदान करने की अनुशंसा की. बैठक में डीडीसी सैयद रियाज अहमद, मंडल कारा अधीक्षक, सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment