Search

लातेहारः 8 दिन से लापता युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला

Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र के परहाटोली जंगल में  शनिवार को एकत युवक का शव पेड़ से झूलता मिला. सुबह में कुछ ग्रामीण खुखरी (मशरूम) चुनने जंगल गये हुए थे, तभी उन्होंडने सखुआ के पेड़ पर शव लटका देखा. शव से दुर्गंध आ रही थी. लोगों ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी. शव की पहचान परहाटोली गांव के देवानंद नगेसिया (27 वर्ष) के रूप में की गयी. मृतक की पत्नी सुषमा देवी ने बताया उसका पति देवानंद नगेसिया पिछले आठ दिनों से लापता था. उसे पांच साल का एक बेटा है.

गांव वालों ने बताया कि देवानंद अर्धविक्षिप्त था. परिवार वाले उसका इलाज झांड़-फूंक से करा रहे थे. दो महीने पूर्व मानसिक हालत बिगड़ने पर उसे किसी देवार (ओझा) के पास ले जाया गया था. जंजीर पहना कर कुछ दिन रखने पर देवानंद ठीक भी हो गया था. लेकिल आठ दिन पहले फिर से दौरा पड़ने के बाद वह घर से भाग गया था. परिवार वाले उसकी तलाश कर रहे थे. महुआडांड़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp