Search

लातेहार: उपायुक्‍त ने जिले में निर्बाध बिजली आपूर्ति का दिया निर्देश

Latehar: शुक्रवार को उपायुक्‍त उत्‍कर्ष गुप्‍ता ने बिजली विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्‍होंने जिले में निर्बाध रूप से बिजली सेवा बहाल करने का निर्देश विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता को दिया. बैठक में उपायुक्‍त ने जिले में विद्युत आपूर्ति सुदृढ़ करने का निर्देश दिया. 


खराब पड़े ट्रांसफार्मर व जर्जर बिजली के पोल व तारों को बदलने का निर्देश दिया. कहा कि बिजली आज की बुनियादी आवश्‍यकता है और इसे गांव-गांव तक पहुंचाना प्रशासन की प्रतिबद्धता है. इस दौरान उपायुक्त ने आरडीएसएस के तहत चल रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. 
जिले में चिन्हित वैसे टोला व बस्ती जहां बिजली नहीं है. वहां बिजली सुविधा बहाल करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान कार्य प्रगति में बाधक बन रहे समस्याओं को संबंधित विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर दूर करने का निर्देश दिया.

 

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp