शिकायतों का जल्द होगा निपटारा : उपायुक्त
Latehar: समाहरणालय में आयोजित जनता दरबार में उपायुक्त गरिमा सिंह ने जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये ग्रामीणों की शिकायतों को सुना एवं उसके निराकरण के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उपायुक्त ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जनता दरबार में आये सभी शिकायतों पर कार्रवाई की जायेगी और उनका समाधान किया जायेगा. जनता दरबार में कई महिलाओं ने आबुआ आवास योजना की सूची तैयार करने में अनियमितता बरतने का आरोंप लगाया. महिलाओं ने बताया कि योग्य लाभुकों का नाम सूची से हटा दिया गया है. इसके अलावा जनता दरबार में जमीन विवाद व मुआवजा आदि संबंधित आवेदन आये. आवदेनों को उपायुक्त ने संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को अग्रसारित कर शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में जन शिकायत कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार गुप्ता व विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्रेयांश मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें-लातेहार : मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन, अगले साल फिर आने का न्योता