Search

टीकाकरण के लिए नुक्कड़ नाटक से ग्रामीणों को जागरूक करेगा लातेहार जिला प्रशासन

Latehar : कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लातेहार जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण सुुनिश्चित करने को लेकर उप विकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. बैठक में उप विकास आयुक्त श्री वर्मा ने जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें - CBSE-ISCE">https://lagatar.in/supreme-court-puts-its-seal-on-the-marking-scheme-of-cbse-isce-petition-to-cancel-the-exam/93801/">CBSE-ISCE

की मार्किंग स्कीम पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी मुहर, परीक्षा रद्द करने की याचिका खारिज

डीआरडीए कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई

बैठक में महुआडांड़, बरवाडीह, बालूमाथ और मनिका प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव के ग्रामीणों को टीका के प्रति जागरूक करने के लिए डीआरडीए कर्मियों को जिम्मेदारी सौंपी गई. गांवों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक कर टीका लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने 18 से अधिक उम्र वाले छात्र-छात्राओं की सूची शिक्षा विभाग से मांगी एवं स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए उनका टीकाकरण करवाने का निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ें - हाई">https://lagatar.in/high-voltage-drama-agency-and-rims-have-their-own-arguments-regarding-salary-payment-talks-are-inconclusive-see-photos/93782/">हाई

वोल्टेज ड्रामाः सैलरी भुगतान को लेकर एजेंसी और रिम्स आमने-सामने, वार्ता रही बेनतीजा, देखें तस्वीरें

आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए

बैठक में टीकाकरण को लेकर अन्य कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के वेद प्रकाश, शिक्षा विभाग के एडीपीओ, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी अभिमन्यु कुमार, परियोजना अर्थशास्त्री संतोष भास्कर, एसएसओ मिथलेश पासवान, यूआइडी के डीपीओ रितेश कुमार, एपीओ संतोष राम, गोविंद रत्नाकर ,चंदन कुमार, सुनील उरांव समेत अन्य मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp