Search

लातेहार: लगातार हो रही बारिश से बढ़ा नदी का जलस्तर, बारात ले जा रही बोलेरो पानी में बही,देखे वीडियो

Latehar : बंगाल की खाड़ी से उठे यास चक्रवात तूफान के वजह से राज्य के कई जिले में लगातार बारिश हो रही है. इसी दौरान लगातार हो रही बारिश से सदर प्रखंड के तूपु हेसला गांव के पास धरधरी नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. इसी दौरान नदी पार कर रही बोलेरो अचानक पानी की चपेट में आ गई. बोलेरो बारात लेकर नदी पार कर रही थी. तभी तेज धार में फंसकर बहने लगी. नदी में सवार लोगों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.

अचानक बढ़ गया जलस्तर

जानकारी के मुताबिक जिस समय चालक बोलेरो को नदी पार कराने का प्रयास कर रहा था. उस समय नदी में ज्यादा पानी नहीं था. लेकिन बीच नदी में जाने के बाद अचानक नदी का पानी बढ़ने लगा. पहाड़ी नदी होने के कारण पानी का बहाव काफी तेज था. ऐसे में बोलेरो नदी में पलट गई और तेज धार में बहने लगी.

 नदी में पलटी बोलेरो

पानी की धार इतनी तेज थी कि बोलेरो नदी में ही पलट गया और बहने लगा हालांकि आसपास के ग्रामीणों ने मोटे रस्से से बांध कर वाहन को दूर जाने से बचाया. यास चक्रवाती तूफान के कारण लातेहार जिले में बुधवार की सुबह से ही बारिश हो रही है.

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp