Search

लातेहार: बूढ़ा पहाड़ में पुलिस व नक्सलियों के बीच मुठभेड़

Latehar: जिले के बूढ़ा पहाड़ में इन दिनों सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सोमवार को बूढ़ा पहाड़ में पुलिस सर्च ऑपरेशन पर थी. इसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गयी. दोनो ओर से सैकड़ों रांउड फायरिंग की गयी. करीब तीन घंटे तक रूक-रूक कर फायरिंग होती रही. पुलिस को भारी पड़ता देख कर नक्सली जंगल का लाभ उठा कर वहां से भाग गये. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बूढ़ा पहाड़ में सर्च आपरेशन चलाया. इसे भी पढ़ें– हेमंत">https://lagatar.in/hemant-challenges-bjp-we-are-ready-to-show-power-inside-and-outside-the-house/">हेमंत

ने बीजेपी को ललकारा, ‘हम सदन के अंदर और बाहर शक्ति दिखाने को हैं तैयार’
बताया जाता है कि इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त किया और दैनिक उपयोग की सामग्रियां बरामद की. पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने इस मुठभेड़ की पु​ष्टि की. उन्होंने बताया कि बूढ़ा पहाड़ को नक्सलियों से मुक्त करने के लिए अ​​भियान चलाया जा रहा है. आज पुलिस के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. इसके बाद पुलिस ने नक्सलियों का एक बंकर ध्वस्त किया. बता दें कि झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित बूढ़ा पहाड़ माओवादियों का सुरक्षित ठिकाना रहा है. इस पहाड़ को माओवादियों से मुक्त कराने के लिए पुलिस ने कई बार ऑपरेशन चलाया है. इसे भी पढ़ें– भाजपा">https://lagatar.in/bjp-has-got-the-survey-done-clean-sweep-is-going-to-happen-in-2024-so-stay-spooked-hemant/">भाजपा

ने सर्वे करा लिया है, 2024 में सूपड़ा साफ होने वाला है, इसलिए छटपटा रहे – हेमंत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp