Search

लातेहार : उग्रवादियों का उत्पात , घर से निकालकर व्यवसायी को पीटा

Latehar : लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र में उग्रवादियों ने उत्पात मचाया है. जहां उग्रवादियों ने व्यवसायी को उसके घर से निकालकर पिटाई की है. यह घटना शुक्रवार देर रात की बतायी जा रही है. जहां जेजेएमपी के उग्रवादियो ने व्यवसायी अयोध्या प्रसाद की जमकर पिटाई की है. जिसे अयोध्या प्रसाद को गंभीर चोट लगी है. अयोध्या प्रसाद को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लातेहार">https://lagatar.in/category/jharkhand/palamu-division/latehar/">लातेहार

की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 
इसे भी पढ़ें - पिछले">https://lagatar.in/in-the-last-20-days-5-central-investigative-agencies-conducted-raids-in-jharkhand-acb-also-raced/">पिछले

20 दिनों में 5 केंद्रीय जांच एजेंसियों ने झारखंड में की छापेमारी, एसीबी भी रेस

जांच में जुटी पुलिस 

पिटाई की सूचना अयोध्या प्रसाद के परिजनों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जा रहा है कि अयोध्य़ा प्रसाद से उग्रवादियों ने लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं देने के कारण व्यवसायी की पिटाई हुई है. इसे भी पढ़ें - कार">https://lagatar.in/selling-a-car-is-not-allowed-then-why-set-up-a-plant-elon-musk-clarified-his-view-on-tesla-car-production-in-india/">कार

बेचने की इजाजत नहीं, तो प्लांट क्यों लगायें… भारत में Tesla कार प्रोडक्शन पर Elon Musk ने नजरिया साफ किया

व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है

लेवी के लिए उग्रवादियों ने व्यवसायी अयोध्या प्रसाद की हथियार से जमकर पिटाई कर दी. बताया जा रहा है कि 7 से 8 की सं‍ख्या में हथियारबंद उग्रवादी व्यवसायी के घर देर रात पहुंचे थे. इस दौरान व्यवसायी अपने घर पर सोया हुआ था. तभी उग्रवादियों ने व्यवसायी को घर से बाहर निकालकर पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान उग्रवादियों ने नाराजगी दिखाते हुए उनसे पूछा कि मोबाइल स्विच ऑफ क्यों रखते हो. फिलहाल व्यवसायी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - माइनिंग">https://lagatar.in/mining-lease-case-date-of-hearing-extended-in-ec-know-when-will-be-heard-in-the-matter-related-to-cm/">माइनिंग

लीज मामला : EC में सुनवाई की तिथि बढ़ी, जानें CM से जुड़े मामले में कब होगी सुनवाई [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp