घर पर हैं’ के मलखान का 41 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट खेलते समय दीपेश भान की गयी जान
alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें - गढ़वा">https://lagatar.in/garhwa-cji-nv-ramana-inaugurated-the-civil-court-of-banshidhar-nagar-subdivision-online/">गढ़वा
: CJI एन वी रमना ने बंशीधर नगर अनुमंडल के सिविल कोर्ट का किया ऑनलाइन उद्घाटन
40 एमएम हैंड ग्रेनेड पहली बार झारखंड पुलिस ने किया है बरामद
बता दे कि 40 एमएम हैंड ग्रेनेड एक अत्याधुनिक हथियार है. इसकी रिकवरी पहली बार झारखंड पुलिस के द्वारा की गई है. यह एक शक्तिशाली विस्फोटक है, जिसका प्रयोग कर सुरक्षाबलों, वाहनों को निशाना बनाकर भारी क्षति पहुंचाई जा सकती है. इतने अत्याधुनिक हथियार उग्रवादियों के पास कहां से आए और इसका उग्रवादी क्या प्रयोग करने वाले थे इसके बारे में जांच की जा रही है.रेलवे साइडिंग पर आगजनी की योजना बना रहे थे
एसपी अंजनी अंजनी को गुप्त सूचना मिली थी कि टीपीसी उग्रवादियों के द्वारा सीरम जंगल में स्थित दामोदर नदी के किनारे कुछ उग्रवादी जमा होकर कोयला साइडिंग में हमला और वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए आदेश गंझू को गिरफ्तार कर लिया. इसे भी पढ़ें -लोहरदगा">https://lagatar.in/lohardaga-fight-in-land-dispute-one-dead/">लोहरदगा: जमीन विवाद में मारपीट, एक की मौत
आदेश गंझू स्लीपर सेल की तरफ सक्रिय था
उग्रवादी आदेश गंझू पहले भी कई घटनाओं में शामिल रहा है. लातेहार, चतरा और रांची जिले में डीपीसी के मुख्य स्लीपर सेल की तरह सक्रिय रहा है. गिरफ्तार होने के बाद पुलिस ने उसके निशानदेही पर भारी मात्रा में गोली और हथियार बरामद किया है. इसे भी पढ़ें -मैं">https://lagatar.in/main-jhukega-nahi-allu-arjuns-pushpa-the-rule-will-be-released-in-august-2023-the-film-is-of-500-crores-budget/">मैंझुकेगा नहीं….अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा- द रूल’ अगस्त 2023 में होगी रिलीज, 500 करोड़ बजट की है फिल्म [wpse_comments_template]

Leave a Comment