Search

लातेहारः राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ यादव की वज्रपात से मौत

रामनाथ यादव की फाइल फोटो

Latehar : लातेहार जिले के महुआडांड़ प्रखंड के रामपुर ग्राम निवासी रामनाथ यादव की शनिवार की दोपहर वज्रपात से मौत हो गयी. वज्रपात की चपेट में आकर रामनाथ यादव की पत्नी शोभा देवी व एक किशोर मनोज असुर (पिता गुनी असुर) घायल हो गये हैं. रामनाथ यादव महुआडांड़ प्रखंड राजद के पूर्व अध्यघक्ष थे. वह मवेशी पालक भी थे. सूचना मिलते ही ग्रामीण दौड़कर घटनास्थल पर पहुंचे और  तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए. डॉ अमित खलखो ने जांच के उपरांत रामनाथ यादव को मृत घोषित कर दिया. जबकि दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.


मिली जानकारी के अनुसार, रामनाथ यादव के यहां काम करने वाला किशोर मनोज असुर मवेशियों को लेकर चराने के लिए महादेव आम पेड़ की ओर गया हुआ था.  दोपहर में अचानक मौसम बदला. बारिश के असार देख कर रामनाथ यादव और उनकी पत्नी शोभा देवी मवेशियों को देखने गये थे. तभी बारिश शुरू हो गयी. बारिश से बचने के लिए तीनों एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान वज्रपात हुआ और तीनों उसकी चपेट में आ गये.


 सूचना मिलते ही डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, बीडीओ संतोष कुमार बैठा, जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधी इस्तखार अहमद, भानू प्रसाद, अजय प्रसाद, हिन्दू महासभा अध्यक्ष मनोज जायसवाल, रामनरेश ठाकुर, अजीत पाल कुजूर व रानू खान समेत कई लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिवार वालों को ढांढस बंधाया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp