Search

लातेहारः तुबेद कोल माइंस में धूमधाम से मना DVC का स्थापना दिवस

Latehar : लातेहार जिले में स्थित डीवीसी की तुबेद कोल माइंस में सोमवार को डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. उप महाप्रबंधक (खनन) अलेक्जेन्डर कुजूर ने डीवीसी का झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. उन्होंने डीवीसी के स्वर्णिम इतिहास पर चर्चा की और इसे बेहतर बनाने के लिए सभी को मिलजुल कर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का अह्वाहन किया. कहा कि डीवीसी की स्थापना सात जुलाई 1948 को दामोदर नदी से होने वाली बाढ़ की विभिषिका की रोकथाम के लिए की गई थी.

 उन्होंने कहा कि आज डीवीसी के चार बड़े बांध न सिर्फ बाढ़ की विभिषिका को रोकते हैं, बल्कि पूर्वी भारत का यह सबसे बड़ा विद्युत उत्पादन करने वाले संस्थान के रूप में स्थापित है. डीवीसी ने सदैव अपने सामाजिक दायित्व का कुशलतापूर्वक निर्वाहन किया है. तुबेद कोल माइंस में भी सामाजिक जागरूकता व विकास के लिए अनेक कार्य किए है. उप महाप्रबंधक (खनन) मिथिलेश कुमार सभी लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी. प्रबंधक (मानव संसाधन) रवि प्रकाश तिवारी ने कहा कि स्थापना दिवस पर तुबेद कोल माइंस के कैंप कार्यालय में  मधुमेह जागरूकता व मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 75 लोगों की जांच की गई. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (खनन) दीपक कुमार, उप महाप्रबंधक (चिकित्सा) डॉ अलका लाकड़ा, अभिजीत गरई,  अरविन्द कुमार, अमित प्रसाद,  फैसल नवाज,  संजीव कुमार,  प्रशांत कुमार व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.

Follow us on WhatsApp