Latehar : जिले के बरवाडीह पुलिस ने पिछले दिनों उत्क्रमित उच्च विद्यालय छेचा में हुई चोरी में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी भरत राम के निर्देश पर थाना प्रभारी अनूप कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए विद्यालय चोरी कांड का खुलासा कर दिया है.
बता दें कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय छेचा से गैस सिलेंडर, चूल्हा और अन्य सामान की चोरी कर ली गई थी. इस संबंध में बरवाडीह थाना कांड संख्या 67/2025, दिनांक 24.10.2025, धारा 305 (च) भादंसं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.
थाना प्रभारी अनूप कुमार ने तत्पडरता दिखाते हुए चोरी में संलिप्त चार अभियुक्तों को धर-दबोचा. गिरफ्तार अभियुक्तों में अक्षय कुमार (24), ग्राम गढ़वाटांड़ बरवाडीह, रोहित कुमार (20), बरवाडीह, ओम कुमार दुबे (20), ग्राम बरवाडीह, मनीष कुमार उर्फ गोलू (24), ग्राम पहाड़तली बरवाडीह का नाम शामिल है.
चारोंhttps://lagatar.in/vote-chor-gaddi-chhod-signature-campaign-successful-in-jharkhand-25-lakh-signature-forms-received
                
                                        
                                        
Leave a Comment