Ranchi : सिमडेगा डीसी कंचन सिंह ने पूरे विधि-विधान के साथ 'नहाए-खाय' की रस्म अदा कर छठ व्रत की पवित्र शुरुआत की. उन्होंने पारंपरिक तरीके से गेहूं धोकर सुखाया और चूल्हे पर कद्दू-भात का महाप्रसाद तैयार किया.
बताया कि पिछले 14 वर्षों से वे नियमित रूप से श्रद्धा के साथ छठ व्रत करती आ रही हैं. इस अवसर पर उन्होंने अपनी माता संजुक्ता प्रसाद के साथ मिलकर पारंपरिक छठ गीत गाए, जिससे परिवार और समाज में एकता और सामूहिक उत्साह का संदेश भी फैलाया गया.



Leave a Comment