Search

32वीं SR रूंगटा बी-डिविजन लीग : फेनेटिक क्लब ने नेशनल क्रिकेट क्लब को हराया

Chaibasa: चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर चल रहे एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत शनिवार को खेले गए मुकाबले में फेनेटिक क्लब चाईबासा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को एकतरफा मुकाबले में 134 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए. 
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए फेनेटिक क्लब ने निर्धारित तीस ओवर में छः विकेट के नुकसान पर 254 रनों का स्कोर खड़ा किया. अनमोल टोपनो ने छः चौके एवं पांच छक्के की सहायता से 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 

 

अन्य बल्लेबाजों में अरविंद गोप ने दो चौके एवं चार छक्के की मदद से 40 रन, अभिषेक बोदरा ने 34, अंश राज ने 27 तथा कृष्णा देवगम उर्फ कैंडी ने तीन चौके की मदद से 23 रन बनाए. नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से शौर्य सिंह ने 44 रन देकर दो तथा मोहित चौधरी एवं प्रिंस गुप्ता ने एक-एक विकेट हासिल किए जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार हुआ. 


जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा की पूरी टीम 25.2 ओवर में मात्र 120 रन बनाकर ढेर हो गई. इस टीम की ओर से अतुल्य कुमार सिंह ने पांच चौके की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाए.

 

अन्य बल्लेबाजों में कप्तान प्रवीण कुमार साहनी ने 28 तथा ऋषि राज सिंह ने 23 रनों का योगदान दिया. फेनेटिक क्लब की ओर से सबसे अच्छी गेंदबाजी धनय हांसदा ने की, जिसने अपने छः ओवर में मात्र 22 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया. कृष्णा देवगम ने भी 23 रन देकर तीन विकेट और अरविंद गोप ने 14 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. सुनील कुमार चातर को एक सफलता हाथ लगी.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp